पुदीने की चटनी

साझा करें
See this recipe in English

गर्मियों में पुदीने और कच्चे आम की चट्नी किसी भी खाने का स्वाद बढ़ा देती है. कच्चे आम में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है और पुदीना ठंडक पहुँचता है तो यह चटनी ना केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि स्वास्थ के लिए भी अच्छी है.

pudina chutney
सामग्री
(1 ½ कप चटनी के लिए)

mint leaves

घर की बगिया में लगा पुदीना
  • पुदीना 50 ग्राम/ 2 कप पत्ती
  • हरी धनिया 1 कप पत्ती
  • छिलका उतरे और छोटे कटे कच्चे आम के टुकड़े, 1 कप
  • हरी मिर्च 2-4
  • नमक ½ छोटा चम्मच

बनाने की विधि :

  1. धनिया के मोटे डंठल निकालकर उसे अच्छे से धो लें और मोटा-मोटा काट लें. पुदीने के डंठल हटा करके पत्तियों को अच्छे से धो लें.
  2. हरी मिर्च का डंठल हटा कर और उसे अच्छे से धो लें.
  3. धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती, कच्चे आम के टुकड़े, और हरी मिर्च को ग्राइंडर में महीन पीस लें, अगर ज़रूरत हो तो बहुत थोड़ा सा पानी मिलाइए.
  4. अब इसमें नमक मिलाएँ और कुछ सेकेंड्स के लिए फिर से पीसें.

पुदीने की चटनी तैयार है सर्व करने के लिए.

कुछ और चटनी और अचार



आपके सुझाव - your valuable comments !!
Name / नाम
Comment /टिप्पणी
Please Rate
 
Shuchi
2015/11/16 11:30 am
Thanks K.Mereena.
k.mereena
2015/11/14 4:54 am
i tried many snacks,the method is very good
vishakha
2013/7/3 12:08 am
isme onion bhi to dalna chahiye.aap ne to bilkul simple diya h.
Shuchi
2011/3/31 6:31 am
Marek, Usually Organic/ Biological stores have Indian mint seeds. You can also check www.seedsofindia.com I hope it helps !!
Marek
2011/3/31 1:20 am
I am from Poland ! I need Indian mint seed. Can you help me ?

regards
Marek
www.canna.pl
canna@canna.pl
1