See this recipe in English
नमकपारे जिसे नमकपारा भी कहा जाता है मारवाड़ी/ राजस्थानी व्यंजन है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह एक नमकीन व्यंजन है. नमकपारे को आटा और मैदा को नामक और अजवायन डालकर इसमें तेल का मोयन लगाकर तैयार किया जाता है. फिर इस आटे को बेलकर इसकी पतली पट्टियाँ काटी जाती हैं और फिर नमकपारे को धीमी आँच पर तलकर तैयार किया जाता है.
भारत में कुछ जगहों पर नमकपारे को निमकी नाम से भी जाना जाता है. नमक पारे को आप पहले से बनाकर रख सकते हैं और इसे कभी भी चाय के साथ सर्व कर सकते हैं. त्यौहारों पर भी नमकपारे बनाने का चलन है. घर पर अगर कुछ नाश्ता रखा हो तो अचानक आये मेहमानों को परोसने के लिए अच्छा रहता है. नमकपारे को भेलपूरी में भी डाला जाता है स्वाद बढ़ाने के लिए. तो इस बार दीवाली में बनाइए नमक पारे. कृपया अपनी राय और सुझाव हमें जरूर लिखें. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
समोसे की प्रसिद्धी देश-विदेश तक है. मैनें अपने विदेश प्रवास के दौरान बीफ समोसा, पास्ता समोसा और नूडल समोसा भी देखा है. मसालेदार आलू भर कर बनाए गये समोसे बेहद पसंद किए जाते हैं. इन्हें बनाना आसान है, लेकिन थोड़े धैर्य की आवश्यकता है. मीठी सोंठ और धनिए ....
मठरी उत्तर-भारतीय व्यंजन है. वैसे तो मठरी को तल कर बनाया जाता है, लेकिन हम यहाँ पर मठरी को बेक करेंगें. हमने यहा मैदा की जगह आटे का इस्तेमाल किया है जिससे यह मठरी स्वादिष्ट होने के साथ में सेहत के लिए भी ठीक रहें...
मठरी उत्तर-भारतीय व्यंजन है. यह तल कर बनाई जाती हैं, और इन्हें कई दिनों तक रखा जा सकता है. मीठी या खट्टी चटनी के साथ मठरी बड़ी मजेदार लगती हैं. इन्हें आप चाट के साथ भी परोस सकते हैं, और सुबह चाय के साथ भी. बच्चों को भी मठरी बहुत पसंद आती है. ...
मठरी उत्तर-भारतीय व्यंजन है. वैसे तो मठरी को तल कर बनाया जाता है, लेकिन हम यहाँ पर मठरी को बेक करेंगें. हमने यहाँ मैदा कम और आटे का ज़्यादा इस्तेमाल किया है जिससे यह मठरी स्वादिष्ट होने के साथ में सेहत के लिए भी ठीक रहें. मठरी को कई हफ्तों तक रखा जा सकता है. मठरी नीबू के अचार के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है...