मूँग दाल हलवा
See this recipe in English
मूँग की दाल का हलवा बहुत ही पारंपरिक मिठाई है. हमारे मायके में दीपावली पर यह हलवा बनाने की परंपरा रही है. वैसे जाड़े के मौसम में होने वाली शादियों में भी मूँग दाल हलवा बहुत चाव से बनता है. इस बार क्योंकि हमारे मम्मी पापा हमारे साथ दीपावली मना रहे हैं तो मैं आपको मम्मी की यह हलवा बनाने की विधि बता रही हूँ. यह हलवा बहुत स्वादिष्ट होता है लेकिन इसमें खालिस घी भी जमकर पड़ता है तो हमने इसे नॉन- स्टिक कड़ाही में बनाया है जिससे घी की मात्रा थोड़ी कम करी जा सके.... तो आप भी बनाइए यह स्वादिष्ट हलवा और प्लीज़ लिखना ना भूलें अपने सुझाव और राय..............
सामग्री
(8-10 लोगों के लिए)
- मूँग दाल 1 कप
- घी ½ कप
- चीनी 1 कप
- पानी 1½ कप
- दूध 1½ कप
- कटे बादाम 2-3 बड़ा चम्मच
- चिरौंजी 2 बड़ा चम्मच
बनाने की विधि :
- मूँग दाल को बीनकर, धो लें. अब इन्हे 3 कप पानी में 4-5 घंटे के लिए भिगो दें..
- जब दाल अच्छे से भीग जाए तो इसको ग्राइंडर में पीस लें.
- कड़ाही में घी गरम करके इसमें मूँग दाल पेस्ट डालें. दाल को दो से चार मिनट के लिए तेज आँच पर भूनें. हमने नॉन- स्टिक कड़ाही का प्रयोग किया है जिससे घी की मात्रा थोड़ी कम करी जा सके.
दाल को गरम घी में डालने के बाद
- अब आँच को धीमा करके दाल को सुनहरा होने तक भूनें. जब दाल भुन जाएगी तो उसमें से बहुत अच्छी खुश्बू उठती है और घी ऊपर आ जाएगा. इस प्रक्रिया में तकरीबन 25-30 मिनट लगते हैं.
दाल को १० मिनट भूनने के बाद
- नीचे लगी कुछ फोटो में मैने दाल के भूनने और इसके रंग बदलने को दिखाया है
दाल को 20 मिनट भूनने के बाद
- तकरीब 25 मिनट भूनने के बाद दाल अब सुनहरी हो गयी हैं. नीचे लगी फोटो में अगर आप ध्यान से देखें तो तो डाल अब दानेदार भी हो गयी है. यही पहचान है कि दाल अब पूरी तरह से भुन चुकी है.
भूनी दाल
-
अब इस भुनी दाल में गुनगुना दूध और पानी डालें. तेज आँच पर एक उबाल आने दें.
दाल में पानी और दूध मिलने के बाद
- अब दाल में कटे बादाम और चिरौंजी डालें सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ और आँच को धीमा कर दें.
- दाल को अच्छे से गलने ता पकाएँ. इस प्रक्रिया में तकरीबन 15-18 मिनट का समय लगता हैं. वैसे तो पानी दूध और दान का अनुपात नापा तुला है लेकिन फिर भी अगर आपको ज़रूरत लगती है तो आप थोड़ा और पानी भी डाल सकते हैं दाल को गलने के लिए.
- जब दल पूरी तरह से गाल जाए तो इसमें शक्कर डालें. अच्छे से मिलाएँ और शक्कर के द्वारा छोड़े गये पानी के सूखने तक अच्छे से पकाएँ. इस प्रक्रिया में ५ मिनट का समय लगता है.
मूँग दाल हलवा शक्कर डालने के बाद
- अब आँच को बंद कर दीजिए. स्वादिष्ट हलवा अब तैयार है. माँ लक्ष्मी और लड्डू गोपाल का भोग लगाकर परोसें इस स्वादिष्ट मूँग दाल हलवे को.
कुछ नुस्खे / टिप्स :
मैने इस रेसिपी में ब्राउन शुगर का इस्तेमाल किया है . स्वाद का स्वाद और सेहत भी दुरुस्त...
आप चाहें तो दाल को पहले से भून कर रख लें और हलवे को बाद में भी बना सकते हैं.
कुछ और मिठाइयाँ