See this recipe in English
इस पेय को हमने जिन चीज़ों से बनाया है वो सभी हमारे शरीर को गर्मी में ठंडक और साथ ही साथ खनिज भी प्रदान करती हैं. पुदीने में विटामिन ए और सी के साथ के खनिज भी होते हैं. खीरे में ९० % से अधिक पानी की मात्रा होती है. नीबू में विटामिन सी, और पोटैशियम बहुतायत में होता है. अब आप ही सोचिए यह घर का बना शुद्ध पेय कितने गुणों से भरपूर है. तो फिर देर किस बात की आप भी बनाइए यह स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक पेय.......
सामग्री
(4 पेय ( ग्लास) के लिए)परोसने के लिए (वैकल्पिक)
ठंडा, ताज़ा, और स्वास्थ्य से भरपूर पेय तैयार है.
इस विधि में हमने नीबू के रस के स्थान पर संपूर्ण नीबू का इस्तेमाल किया है , ऐसा करने की वजह यह है कि इस प्रक्रिया में नीबू के अंदर का गूदा भी जब पुदीने और खीरे के साथ पिसता है तो यह बहुत स्वादिष्ट लगता है.
हमारे नीबू बहुत छोटे थे तो मैने 6 नीबू का इस्तेमाल किया था. अगर आपके नीबू बड़े हैं तो ज़रूरत के मुताबिक मात्रा कम कर लें.
अगर आप चाहें तो इस पेय में ताजी घिसी अदरक/ थोड़ा सा सोंठ ( सूखा अदरक का पाउडर) भी डाल सकते हैं स्वाद को बढ़ाने के लिए.
आप चाहें तो तो इसमें स्वादानुसार चाट मसाला भी डाल सकते हैं...