See this page in English
केल हमारे शहर में बहुत ही आसानी से मिलने वाली हरी सब्जी है. वैसे जहाँ तक मुझे याद है मैने उत्तर भारत में यह हरी सब्जी नही देखी है. केल, वनस्पति विज्ञान में मूली, पत्ता गोभी और सरसों इत्यादि के परिवार का सदस्य है और इसकी पत्तियाँ बिल्कुल सरसों के जैसे ही दिखती हैं और स्वाद में यह मूली से बहुत मिलती है.. केल को सुपर फुड के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह बहुत पौष्टिक होता है इसमें विटामिन्स, खनिज और रेशे सब कुछ बहुतायत में पाए जाते हैं.
केल जाड़े में भी बहुत अच्छे से उगता है. हमारे घर की बगिया में पहली बर्फ़बारी के बाद जहाँ पूरी बगिया भूरी हो गयी थी वहीं केल हरा भरा अकेला खड़ा आखों को ठंडक दे रहा था. अब तो तापमान शून्य से १५-२० नीचे है तो अब तो कुछ भी नही है बगिया में बर्फ के सिवाय.
केल का प्रयोग सलाद , स्टिर फ्राइ, स्मूदी, पास्ता इत्यादि में बहुत होता है. हम यहाँ पर भारतीय स्टाइल केल की भूजी या फिर आप इसे केल की सूखी सब्जी भी कह सकते हैं. अगर आपके शहर में केल नही मिलता है तो आप मूली के पत्तों से यह सब्जी बनाएँ. हमेशा की तरह आपकी राय का इंतजार रहेगा. शुभकामनाओं के साथ, शुचि
तैयारी का समय : 10 मिनटकुछ और हरी सब्जियों की विधियाँ-
मेथी की पत्तियाँ औषधीय तत्वों से भरपूर होती है, हालाँकि मेथी थोड़ी कड़वी होती है इसीलिए इसे अगर आप गाजर के साथ बनाएँ तो यह अत्यंत स्वादिष्ट लगती है. स्वास्थ और स्वाद से भरपूर इस सब्जी को बनाना भी काफ़ी आसान होता है और यह बहुत कम समय में बनकर तैयार हो जाती है लेकिन मेथी को साफ करने में थोड़ा सा समय लगता है..
मेथी की पत्तियाँ औषधीय तत्वों से भरपूर होती है, लेकिन क्योंकि मेथी कड़वी होती है इसीलिए इसे सोया/ डिल (डिल) की पत्तियों और सब्जियों के राजा आलू के साथ .