See this recipe in English
हम जहाँ रहते हैं वहाँ इस समय जिधर भी निगाह जाती है वहीं दूर तक भुट्टों की फसल ही दिखाई देती हैं. भुट्टे में रेशे, अमीनो एसिड, और कारबोहाइड्रेट बहुतायत में पाया जाता है. भुट्टों से नाना प्रकार के व्यंजन बँये जाते हैं. आप भुट्टों को साबुत इस्तेमाल में ला सकते हैं, या फिर इनके दाने . बेबी कॉर्न से भी आप कई व्यंजन बना सकते हैं. यहाँ हम आपको सबूत भुट्टों को सेकने की विधि बता रहे हैं............. ..
सामग्री
(6 भुट्टों के लिए)
नीचे लगी फोटो भारत के शहर नैनीताल में ली गयी है जिसमें नैनी लेक के किनारे एक महिला अंगीठी में गरमागरम भुट्टे भून रही है..
जब आप भुट्टे खरीदें तो इस बात का ध्यान रखिए कि भुट्टे के दानें नरम हों, यह भुट्टे खाने में अधिक स्वादिष्ट होते हैं.