चॉकॅलेट चिप कुकीज
चॉकॅलेट चिप कुकीज को बनाने की यह विधि बिना अंडे की है. यह चॉकॅलेट चिप कुकीज सभी को बहुत पसंद आती है. इन कुकीज को आप पहले से बना कर रख सकते हैं. तो फिर देर किस बात को गरमाइए ओवेन....
सामग्री
(24 कुकीज के लिए)
- मक्खन ½ कप
- शक्कर ¼ कप
- मैदा 1 कप
- चॉक्लेट चिप्स ¾ कप
- बेकिंग पाउडर ½ छोटा चम्मच
- वेनिला एसेन्स ½ छोटा चम्मच
- पानी लगभग 2 बड़ा चम्मच
बनाने की विधि :
- पार्चमेंट पेपर जो कि बटर पेपर के जैसा होता है उसे कुकीज ट्रे पर लगाएँ और ट्रे को अलग रखें.
- ओवेन को 330°F पर गरम करें.
- एक कटोरे में शक्कर और मक्खन लें. मक्खन ना एकदम कड़ा हो और ना ही पिघला हुआ. अब इसको हेंड ब्लेंडर की मदद से अच्छे से फेट लें. लगभग दो मिनट में यह एकदम हल्का और फ्लफी हो जाएगा. अगर आप हाथ से इसको फेट रहे हैं दो ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में 15-20 मिनट का समय लग जाता है. याद रखिए कि फेटने का काम हमेशा एक ही दिशा में करें.
- अब इसमें वेनिला एसेन्स डालें और कुछ और देर के लिए फेटें.
कुकीज की सामग्री मक्खन और शक्कर की क्रीम
- एक दूसरे बोल में मैदा और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिला लें.
- अब मैदा और बेकिंग पाउडर को थोड़ा-थोड़ा करके मक्खन की क्रीम में डालिए और मिलाते रहिए. आप चाहें तो हेंड ब्लेंडर से भी मिला सकते हैं. अगर मिश्रण बहुत सूखा है तो 2 चम्मच पानी डाल लीजिए. अब आपके पास मुलायम गुथा आटे जैसा मिश्रण होना चाहिए.
मैदा और बेकिंग पाउडर मिलने के बाद चॉकॅलेट चिप्स मिलने के बाद
- अब इस आटे में चॉकॅलेट चिप्स डालें और अच्छे से मिलाएँ. अब इस आटे को 24 बराबर भागों में बाटे.
- अब एक लोई को हाथ चिकना करके लें धीरे से दबाएँ, फिर ट्रे में रखें. इसी तरह से सभी लोई को ट्रे पर सेट करें. ध्यान रखें कि दो कुकीज के बीच में लगभग 2 इंच की दूरी हो, जिससे बेक होने के समय बढ़ने के लिए हर कुकी के पास उपयुक्त स्थान रहे.
बेकिंग ट्रे में लगाने के बाद कुकीज बेकिंग ट्रे को ओवेन में रखने के बाद
- बेकिंग ट्रे को पहले से गरम करे ओवेन में रखें 20-22 मिनट तक. 330°F पर कुकीज को बेक करें, या फिर सुनहरा होने तक..
-
कुकीज को ठंडा करके डब्बे में रखें या फिर सर्व करें.
कुछ नुस्खे / टिप्स
अगर आपको चॉकॅलेट चिप्स बाजार में नही मिलते हैं तो आप, आपकी पसंद की किसी भी डार्क चॉकलेट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कुछ और मिठाइयाँ