सेब का हलवा

साझा करें
See this recipe in English

सेब सेहत के लिहाज से सबसे अच्छा फल माना जाता है. सेब में विटामिन सी और खास तौर पर रेशे बहुतायत में पाए जाते हैं. पिछले सप्ताहांत हम लोग एक सेब के बागान गये थे जहाँ हमें सेब तोड़ने की और घर ले जाने की इजाज़त थी, तो अब बहुतायत में लाल-लाल स्वादिष्ट सेब आ गये. अब बिटिया रानी के पास कई आइडिया थे जैसे कि सेब का केक, सेब पाइ, ऐपेल साइडर, इत्यादि... कुछ आइडिया हमारे दिमाग़ में भी थे जैसे कि सेब का हलवा, सेब और अंगूर का रायता, फ्रूट सलाद, इत्यादि.. तो चलिए यहाँ आज हम आपको स्वादिष्ट सेब का हलवा बनाना बता रहे हैं....


lauki ki lauj
 सामग्री
(४-6 लोगों के लिए)
  • लाल सेब 750 ग्राम
  • शक्कर ½ कप से थोड़ी ज़्यादा
  • पसंदीदा मेवे 1/3 कप ( मैने बादाम, पिस्ता, काजू, और चिरौंजी का इस्तेमाल किया है)
  • हरी इलायची 2
  • घी 1½ बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

  1. से को धोकर किचन पेपर से अच्छे से पोंछ लें. अब सेब का छिलका हटाकर इसे बड़े छेड़ वाले कद्दूकस से घिस लें. इसके बीज भी हटा दें.
red apples
  1. हरी इलायची के छिलके उतारकर बीज को दरदरा कूट लें.
  2. मेवा (काजू, बादाम,पिस्ता इत्यादि) को महीन-महीन कतर लीजिए.
  3. एक भारी तली की कड़ाही में एक छोटा चम्मच घी गरम करिए. इसमें मेवे को एक मिनट के लिए या फिर भीनी-भीनी खुश्बू आने तक भूनिए. ध्यान रखिए कि मेवा जलने ना पाए ना ही बहुत लाल हो. अब मेवा को निकालकर अलग रखें.
  4. अब उसी कड़ाही में दो बड़े चम्मच घी डालें और घिसे सेब को मध्यम से तेज आँच पर २-४ मिनट के लिए भूनें.
red apples
सेब को भूनना
  1. अब आँच को धीमा कर दें और सेब को अच्छे से गलने तक पकने दें. बीच-बीच में सेब को चलाना ना भूलें. सेब को गलने में तकरीबन १५ मिनट लगते हैं.
red apples
शक्कर मिलाने के बाद
  1. अब इसमें भुने मेवे और शक्कर डालें और शक्कर के द्वारा छोड़ा गया पानी सूखने तक सेब को पकाएँ. इस प्रक्रिया में २-४ मिनट का समय लगता है.
after mixing the sugar
शक्कर और मेवे डालने के बाद हलवा
  1. आँच को बंद कर दें और इस सेब के हलवे में कुटी हुई इलायची मिलाइए.
red apples

स्वादिष्ट सेब का हलवा अब तैयार है परोसने के लिए. इस हलवे को आप व्रत के दिनों में भी खा सकते हैं.

कुछ नुस्खे / टिप्स :

कुछ सेब अधिक मीठे होते हैं और कुछ नही तो शक्कर की मात्रा आप अपने स्वाद के अनुसार बढ़ा घटा सकते हैं सेब के स्वाद के हिसाब से.

लौकी/ काली गाजर इत्यादि का हलवा भी आप बिल्कुल इसी विधि से बना सकते हैं.

कुछ और व्रत की विधियाँ

कुछ और मिठाइयाँ