आटे के लड्डू
See this recipe in English
आटे के लड्डू संपूर्ण भारत वर्ष में बहुत प्रसिद्ध हैं. लड्डू बनाने की भी अलग अलग विधियाँ होती हैं. यह लड्डू बनाने की एक पारंपरिक उत्तर भारतीय शैली है. इसमें मैने गोंद भी डाली है जिससे ना केवल लड्डू का स्वाद बढ़ता है बल्कि गोंद सेहत के लिए भी अच्छी होती है ख़ासतौर पर जाड़े में. तो इस बार दीवाली पर बनाइए आटे के लड्डू.......
सामग्री
(20 लड्डू के लिए)
- गेहूँ का आटा 2 कप
- घी ¾-1 कप
- शक्कर 1 कप
- बादाम ¼ कप
- खाने वाली गोंद 2 बड़े चम्मच
बनाने की विधि
- बादाम को महीन- महीन काट लें या फिर ग्राइंडर में पीस लें.
- एक कड़ाही में घी गरम करें और मध्यम से तेज आँच पर गोंद को तलें. तली हुई गोंद को अलग रखें ठंडा होने के लिए.
गोंद गोंद घी में तली जा रही गोंद
- ठंडा हो जाने पर तली हुई गोंद को ग्राइंडर में पीस लें या फिर मूसल से कूट लें.
तली हुई गोंद पिसी हुई गोंद
- अब उसी कड़ाही में (जिसमें गोंद तली थी) जो घी है, उसमें आटा डालें और मध्यम आँच पर आटे को 10 मिनट तक भूनें.
घी में आटा डालने के तुरंत बाद 10 मिनट आटा भूनने के बाद
- अब आँच को धीमा कर दें और आटे के लाल होने तक भूनें. जब आटा भुन जाता है तो बहुत सोंधी सी खुश्बू आती है. आटे को इस समय बराबर चलाना पड़ता है नही तो वह जल सकता है. इस प्रक्रिया में लगभग 15 मिनट का समय लगता है.
- अब कटे / पिसे बादाम और गोंद डालें और फिर 2 मिनट के लिए भूनें आटे को. अब आँच बंद कर दीजिए. आँच बंद करने के बाद भी आपको कुछ देर तक आटे को चलाना होगा जिससे कि वो नीचे से लगे नही. अब आटे को थोड़ा ठंडा होने दीजिए.
कूटे/ पिसे बादाम और गोंद डालने के बाद शक्कर डालने के बाद
- जब आटा हल्का गुनगुना गरम हो तो उसमें शक्कर डालें और अच्छी तरह से आटे में मिलाएँ.
- अब तकरीबन 1 बड़ा चम्मच आटे का मिश्रण हथेली में लेकर उसे दूसरे हाथ की उंगलियों की सहायता से गोल करें और लड्डू का आकार दें जैसा फोटो में दिखाया गया है.
आटे को लड्डू का आकर देते हुए तैयार लड्डू
स्वादिष्ट आटे के लड्डू तैयार हैं. आप चाहें तो इनको महीने भर तक बिना फ़्रिज़ के एयर-टाईट डब्बे में रख सकते हैं.
कुछ नुस्खे / टिप्स
भारत के बाहर ज़्यादातर देशों में बहुत महीन शक्कर मिलती है, लेकिन अगर आप भारत में रहती हैं तो शक्कर को पीस कर ही डालें. अगर आप चाहें तो बूरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैने लड्डू बनाने के लिए ऑर्गॅनिक शक्कर का प्रयोग किया है.
कुछ और मिठाइयाँ