तिरंगे व्यंजन | भारतीय तिरंगे व्यंजन

See this page in English

tri color fruits

प्रिय पाठकों,

भारतीय तिरंगें के रंग की कुछ खास व्यंजन विधियाँ जिन्हें आप कुछ ख़ास अवसर जैसे कि स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर बना सकते हैं. इन व्यंजनों में तिरंगे के रंग लाने के लिए हमने किसी भी प्रकार के रंग का इस्तेमाल नहीं किया है बल्कि इन्हें शुद्ध रूप से ही रंग दिया गया है.

केसरिया रंग लाने के लिए आप केसर, गाजर, संतरा, हल्दी और मिर्च को मिलाकर, टमाटर आदि सब्जियों का प्रयोग कर सकते हैं. इन पदार्थों के इस्तेमाल करके आप प्राकर्तिक तरीके से रंग उभार सकते हैं.

इसी प्रकार हरे रंग के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियाँ, खीरा, धनिया , पुदीने की चटनी आदि का प्रयोग कर सकते हैं. तो आप अपनी उड़ान के पंख फैलाएं और इस देशभक्ति के अवसर पर तिरंगे व्यंजन बनायें. तो आप भी बनाएँ कुछ तिरंगें व्यंजन और कृपया अपनी राय हमें ज़रूर लिखें.

देशभक्ति की शुभकामनाओं के साथ,
शुचि

tri color collage

  • Indian Tri-Color Pasta

    तिरंगा पास्ता

    कुछ ख़ास मौकों के लिए बनाया गया यह तिरंगा पास्ता. भारत के खूबसूरत तिरंगें झंडे के रंग के कुछ व्यंजन जो देश कि याद दिलाते हैं हर मौके पर. विदेश में रहने वाले भारतीय स्वाधीनता दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ उनको हमारे महान देश भारत के इस इस तिरंगे झंडे के तीनों रंगों का महत्व बताते हुए उन्हें साथ यह पास्ता बना सकते हैं. बच्चोँ को सीधे साधे दाल चावल से ज्यादा पसन्द पास्ता होता है . यह हमने घर पर उगाये टमाटर और बेसिल का उपयोग किया हैं सौस बनाने के ..... ... Read More..

कुछ और तिरंगें व्यंजन

तिरंगा फ्रूट बोल

कीवी और पुदीना हरे रंग के लिए, केला सफेद और संतरे की फाकें नारंगी रंग के लिए. आप केले की जगह पर दही का भी इस्तेमाल कर सकते हैं सफेद रंग के लिए .

tri color fruit bowl

तिरंगी इडली

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चलिए कुछ खास बनाते हैं, जैसे कि तिरंगी इडली. यह तिरंगी इडली खाने में तो बहुत ही स्वादिष्ट है ही साथ में यह पौष्टिक तत्वों से भी भरपूर है. हरी इडली में हमने पालक पालक की प्यूरी मिलाई है और केसरिया इडली के लिए हमने नरगी गाजर की प्यूरी का प्रयोग किया है. तो आप भी यह स्वादिष्ट तिरंगी इडली बनाएँ और हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर लिखें

tri color idlies

तिरंगा पुलाव

यह तिरंगा पुलाव खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है और पौष्टिक तत्वों से भी भरपूर है. इस पुलाव की हरी परत हमने पालक से बनाई है और लाल/ केसरिया परत टमाटर से. सफेद चावलों में स्वाद बढ़ने के लिए हमने इसमें थोड़ा सा नारियल का दूध भी मिलाया है.

tri color pulav

तिरंगा पनीर टिक्का सीक पर सज़ा

गाजर, पनीर और शिमला मिर्च को मैरीनेट करके फिर हल्का सा सेक कर बनाया गया तिरंगा पनीर टिक्का !

tri color skewers

तिरंगा सलाद सीक पर सज़ा

गाजर ,मूली/ शलगम और खीरा से बना तिरंगा सलाद!

republic day