तिलकुट/ तिल कुटा

साझा करें
See this recipe in English

तिल कुटा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान इत्यादि राज्यों में सकट चौथ और संक्रांति पर बनाया जाता है. इसको बनाना बहुत आसान होता है, और खाने में भी लाजवाब होता है. सफेद तिल कई प्रकार के पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें ख़ासतौर पर कैल्शियम बहुतायत में होता है. तो आप भी बनाइए तिल और हमेशा की तरह अपनी राय ज़रूर लिखें....

tilkut

सामग्री (लगभग डेढ़ कप तिलकुट के लिए)

  • सफेद तिल 1 कप
  • गुड़ /शक्कर ½ कप

बनाने की विधि :

  1. एक कड़ाही को गरम करें. कड़ाही में मध्यम आँच पर सफेद तिल को 3-4 मिनट के लिए भूनें. तिल को कपड़े को कई परत में मोड़ कर इससे भूने और बहुत सावधानी रखें क्योंकि तिल भूनूंटे समय चटकता है. भूनने के बाद तिल को निकालकर अलग रखें.
oat laddu mixture
भुना तिल
  1. तिल को मूसल में कूट लें या फिर ग्राइंडर में मोटा पीस लें. ध्यान रखें कि हमें एकदम मोटा कुटा तिल चाहिए.
  2. अब इसमें कूट हुआ गुड़ डालिए और अच्छे से मिलाइए. तिल के साथ भी कुठे गुड़ को पीस सकते हैं।
  3. स्वादिष्ट तिल कुटा अब तैयार है . आप इसे फ्रिज के बाहर 2 हफ्ते तक रख सकते हैं. यह खराब नही होता है.

कुछ नुस्खे / सुझाव :

  1. आप गुड़ के स्थान पर शक्कर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं तिलकुट में.
  2. आप चाहें तो तिलकुट में स्वादानुसार ज़रा सी इलायची भी पीस कर डाल सकते हैं.
  3. बदलाव के लिए स्वादानुसार कुछ मेवे भी तिलकुट में डेल जा सकते हैं।
tilkut

कुछ और मिठाइयाँ


कुछ और सकट चौथ और संक्रांति के व्यंजन