स्पगेटी-अल्फ़्रेडो सौस के साथ

साझा करें
See this recipe in English

स्पगेटी बहुत मशहूर और आसानी मिलने वाला पास्ता है. यहाँ पर हमने स्पगेटी को अल्फ़्रेडो सॉस में बनाया है. अल्फ़्रेडो सॉस को मक्खन, ताजी क्रीम, और परमेसन चीज़ के साथ बनाया जाता है. आप चाहें तो अपने स्वाद के अनुसार इस सौस में थोड़ी सी काली मिर्च भी डाल सकते हैं. यह सौस बहुत स्वादिष्ट होती है और सभी को बहुत पसंद आती है. तो फिर देर किस बात की आप भी बनाइए स्पगेटी को अल्फ़्रेडो सौस के साथ........

Spaghetti Alfredo

सामग्री

( 3-4 लोगों के लिए)

 

बनाने का समय लगभग 20 मिनट

 


पास्ता उबालने के लिए

  • स्पगेटी 200 ग्राम
  • पानी 6 कप
  • नमक 2 छोटा चम्मच
अल्फ़्रेडो सौस के लिए

  • मक्खन 2 बड़ा चम्मच
  • ताजी क्रीम ½ कप
  • नमक ¼ छोटा चम्मच
  • काली मिर्च, ताजी कुटि स्वादानुसार

बनाने की विधि

  1. एक बर्तन में 6 कप पानी उबलिए. इसमें नमक और स्पगेटी डालकर पास्ता के गलने तक उबालिए. आमतौर पर पास्ता के पैकेट पर उबiलने के निर्देश लिखे होते हैं. मैने पास्ता को लगभग 10 मिनट उबाला है.
pasta boiling
स्पगेटी उबालना
  1. जब पास्ता गल जाए तो इसको छलनी में निकाल लें.
ingredients for alfredo
मक्खन, ताजी क्रीम, परमेसन चीज़- अल्फ़्रेडो सौस के लिए
  1. अब एक फ्राइयिंग पैन को मध्यम से धीमी आँच पर गरम करें. अब इसमें मक्खन को गरम करें और फिर इसमें ताजी क्रीम डालें. लगातार चलाते हुए क्रीम के तोड़ा गाढ़ा होने तक पकाएँ. इस प्रक्रिया में 3-4 मिनट का समय लगता है.
  2. अब क्रीम सौस में स्पगेटी, और परमेसन चीज़ डालें.
spaghetti in sauce
स्पगेटी अल्फ़्रेडो सौस में
  1. हल्के हाथों से सौस को पास्ता में मिलाएँ. स्पगेटी में सौस अच्छे से लग जानी चाहिए. स्वाद के अनुसार नमक, काली मिर्च और डालें. आँच बंद कर दें.
spaghetti with  sauce
स्पगेटी अल्फ़्रेडो सौस में

स्वादिष्ट स्पगेटी अब तैयार है. इसको गरमागरम खाने में ही मज़ा आता है तो बनाने के बाद तुरंत ही सर्व करें इस स्वादीश स्पगेटी को अल्फ़्रेडो सौस में...

कुछ नुस्खे/ सुझाव

जब तक एक बर्नर में स्पगेटी उबल रही है आप दूसरे बर्नर पर सौस बना सकते हैं. इससे समय की बचत होती है.

अगर आपको स्पगेटी पास्ता नही मिलता है तो आप किसी और प्रकार के लंबे पास्ते का उपयोग भी कर सकते हैं.

कुछ और स्वादिष्ट इतालवी व्यंजन