पास्ता सलाद

साझा करें
See this recipe in English

मेरे भाई को नये नये सलाद बनाने का बहुत शौक है, और वह काफ़ी समय से फरमाइश कर रहा है कि तुमने बहुत समय से कोई सलाद की विधि नही लगाई वेबसाइट पर . तो आज हम अपने प्यारे भैया की फरमाइश पर इस स्वादिष्ट पास्ता सलाद की विधि लगा रहे हैं. आजकल हमारे घर की बगिया में कई प्रकर की सब्जियाँ आ रही हैं तो हमने इस सलाद में घर पर उगे चेरी टमाटर जिसे ग्रेप टमाटर या फिर बेबी टमाटर के नाम से भी जाना जाता है डाले हैं.. तो चलिए बनाएँ यह स्वादिष्ट और सेहतमंद पास्ता सलाद.........

pasta salad

सामग्री

( 3-4 लोगों के लिए)


पास्ता उबालने के लिए

  • पेन्ने पास्ता 100 ग्राम/ 1 कप
  • पानी 4 कप
  • नमक 1 छोटा चम्मच
सलाद के लिए सब्जियाँ

  • बेबी टमाटर 20-25
  • शिमला मिर्च 1 छोटी
  • सलाद पत्ता, टुकड़ों में कटा 1 कप
  • हरे ऑलिव्स बीज निकले 8-10
सलाद की ड्रेसिंग के लिए
  • नीबू का रस 1 बड़ा चम्मच
  • विनेगर 2 बड़ा चम्मच
  • जैतून का तेल 2 बड़ा चम्मच
  • नमक ½ छोटा चम्मच
  • कुटि लाल मिर्च (रेड चिली फ्लेक्स) स्वादानुसार
  • काली मिर्च, ताजी कुटि स्वादानुसार
  • बेसिल ¼ कप

पास्ता उबालने के लिए

  1. एक बर्तन में 4 कप पानी उबlलिए. इसमें नमक और पेन्ने पास्ता डालकर पास्ता के गलने तक उबालिए. आमतौर पर पास्ता के पैकेट पर उबलने के निर्देश लिखे होते हैं. मैने पास्ता को लगभग 10 मिनट उबाला है.
pasta boiling
पेन्ने को उबालना
  1. जब पास्ता गल जाए तो इसको छलनी में निकाल लें.
boiled penne
उबला पास्ता

कुछ और तैयारियाँ

  1. शिमला मिर्च को धोकर बीच से दो भागों में काटें. अब इसके बीज हटा दें और इसे पतले पतले स्लाइस में काट लें.
  2. बेबी/ चेरी टमाटर को धोकर बीच से दो हिस्सों में काट लें.
home grown cherry tomatoes
घर की बगिया में लटके चेरी टमाटर
  1. बेसिल की पत्तियों को भी धोकर छोटा-छोटा काट लें, या फिर हाथ से तोड़ लें. मैं बेसिल को हाथ से ही तोड़ना पसंद करती हूँ, ऐसा करने से बेसिल की पट्टी काली नही पड़ती है. अगर आपको ताजी बेसिल नही मिलती तो आप सूखी बेसिल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  2. एक कटोरी में नीबू का रस. जैतून का तेल, विनिगर, काली मिर्च, लाल मिर्च और नमक लें. सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ..
salad dressing
  1. एक बड़े सलाद के कटोरे में, उबले पेन्ने पास्ता, सलाद पत्ते के टुकड़े, चेरी टमाटर, कटी शिमला मिर्च और बेसिल की पत्तियाँ लें.
  2. इसके ऊपर सलाद की ड्रेसिंग डालें और हल्के हाथ से उछाल कर मिलाएँ.
  3. पास्ता सलाद अब तैयार है. आप चाहें तो इसे थोड़ा ठंडा कर कर भी परोस सकते हैं. ऐसी सूरत में बेसिल की पत्तियाँ सर्व करते समय डालें नही तो यह काली पड़ जाती हैं.

पास्ता सलाद अब तैयार हैं. आप चाहें तो इस सलाद के ऊपर थोड़ा सा परमेजन चीज़ भी सर्व करते समय डाल सकते हैं.

कुछ नुस्खे/ सुझाव

आप इस पास्ता सलाद में कुछ और सब्जियाँ जैसे कि गाजर, ब्रोकोली, लाल शिमला मिर्च, ग्रीन बीन्स आदि भी डाल सकते हैं.

अगर आपको पेन्ने पास्ता नही मिलता है तो आप किसी और प्रकार के पास्ते का उपयोग भी कर सकते हैं.

कुछ और स्वादिष्ट इतालवी व्यंजन