सींक पर सजे फल

साझा करें
See this recipe in English

सींक पर सजे फल देखने में तो सुंदर लगते ही हैं इसके साथ ही साथ इन्हे परोसना भी बहुत आसान होता है. इसके लिए आप फलों का चुनाव मौसम और उपलब्धता के अनुसार कर सकते हैं. फलों का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फल रंग बिरंगें हों इससे यह देखने वाले को बरबस ही आकर्षित कर लेते हैं....

fruits on the skewers
सामग्री
  • केला
  • कप हरे अंगूर
  • कप लाल अंगूर
  • आडू
  • स्ट्रॉबेरी
  • पुदीने की पत्तियाँ
परोसने के लिए
  • 4 इंच लंबी बाँस की सीक

ऊपरी तैयारी

  1. बाँस की सींक को इस्तेमाल में लाने से पहले 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद इनको पानी से बाहर निकल कर साफ कपड़े से अच्छे से पोंछ लें.
  2. केले को छीलकर इसके आधा इंच मोटे गोल गोल टुकड़े काट लें.
  3. अंगूर को धोकर पोंछ लें.
  4. आडू को धोकर 1 इंच के टुकड़ों में काट लें.
  5. स्ट्रॉबेरी के हरे डंठल निकालकर अच्छे से धो लें. अब स्ट्रॉबेरी को बीच से दो टुकड़ों में काट लें.
  6. पुदीने की पत्तियों को धोकर पोंछ लें.
fruits on the skewers

बनाने की विधि :

रंग बिरंगे फलों को अच्छे से सींक पर लगाएँ. मैने सबसे पहले केला, फिर लाल अंगूर, फिर पीला आडू, फिर पुदीने की पत्ती, फिर हरा अंगूर और उसके बाद स्ट्राबेरी की टोपी पहनाई है. आप अपनी पसंद के अनुसार इसे बदल भी सकते हैं........

fruits on the skewers

सींक पऱ सजे फल तैयार हैं परोसने के लिए. आप चाहें तो इनके ऊपर स्वादानुसार ज़रा सा चाट मसाला भी बुरक सकते हैं...

कुछ नुस्खे / सुझाव: 

अगर आपको बाँस की सींक नही मिलती हैं तो आप इनके स्थान पर टूथ पिक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप फलों का चुनाव मौसम और उपलब्धता के अनुरूप कर सकते हैं.

फलों का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फल अलग-अलग रंग के हों इससे फलों को सीक पर सजाते समय यह बहुत सुंदर दिखते हैं....


कुछ और फलों से बनने वाले व्यंजन

Strawberry Icecream Mango Custard fruit salad

कुछ और मिठाइयाँ